नोएडा के चर्चित निठारी कांड में दोषी ठहराए गए सुरेंद्र कोली की फांसी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोली को 12 सितंबर को फांसी दी जानी थी लेकिन हाई कोर्ट ने अब इसपर 7 दिनों की रोक लगा दी है।
मेरठ जेल के सुपरिनटेंडेंट एसएम रिजवी ने बताया, ‘डीएम के जरिए हमें हाई कोर्ट का फांसी रोक लेने का आदेश मिला है। हम अगले सात दिन तक फांसी के आदेश पर अमल रोक रहे हैं। उसके बाद अगले आदेश तक इंतजार किया जाएगा।’ कोली की दया याचिका राष्ट्रपति पहले ही ठुकरा चुके थे।
कोली को गाजियाबाद जिले की डासना जेल से चार सितंबर को मेरठ जेल लाया गया है। डासना जेल में फांसी की सुविधा नहीं होने के कारण उसे यहां लाया गया है।