पाकिस्तान में भी बारिश, 90 मरे
पीटीआई, इस्लामाबाद
पाकिस्तान में भी बारिश का कहर मचा है। यहां तेज बारिश और बाढ़ में अलग-अलग इलाकों में अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर पंजाब से हैं। यहां बीते बुधवार से बारिश हो रही है। कहा जा रहा है कि ये 30 साल की अब तक की सबसे भारी बारिश है। राहत और बचाव के काम के लिए सेना की मदद ली जा रही है। बारिश से प्रभावित इलाकों में पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) शामिल है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सियालकोट, नरोवल, वजीराबाद और जलालपुर जट्टां में जवानों को तैनात किया गया है। पीओके में तीन सैनिकों और सात नागरिकों की मौत हो चुकी है।