शिकायतों के निपटारे के लिए आप ने लॉन्च की वेबसाइट
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से जुड़ने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है। आज तक आप के विधायक अपने क्षेत्रों का दौरा करके लोगों की परेशानियों को सुनते थे पर अब लोग अपनी परेशानियों को अपने विधायकों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की शिकायतों को जानने और उनके समाधान के लिए एक वेबसाइट की शुरूआत की है। इस नई वेबसाइट का आईडी ‘www.aapkamla.com’ है।
इस वेबसाइट को शुरू करने का उद्देश्य है कि लोग आसानी से अपनी शिकायतों को अपने विधायक तक पहुंचा सकें। सिसोदिया के अनुसार अक्सर लोग उनके दफ्तर आकर या फोन पर शिकायत करते हैं। जब वो क्षेत्र से बाहर होते हैं तो मिल पाना भी संभव नहीं हो पाता है। अब इस वेबसाइट के शुरू हो जाने से लोग अपने घर में बैठे ही आराम से सिसोदिया तक अपनी शिकायतें पहुंचा सकेंगे।
जब आप इस वेबसाइट का आईडी डालेंगे तो जो पेज खुल के आएगा उसमें दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्र दिखाई देंगे। एक मालवीय नगर जिसके विधायक सोमनाथ भारती हैं और दूसरा पटपड़गंज जिसके विधायक मनीष सिसोदिया हैं।
इस तरह इन दोनों ही क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले लोग अपनी शिकायत अपने क्षेत्र को चुनने के बाद कर सकते हैं। जब अपना क्षेत्र चुनेंगे तो जो पेज खुल कर आएगा उसमें आपको न्यू कंप्लेंट का एक टैब दिखाई देगा जहां आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि देकर यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत सबमिट हो जाने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। उसी नंबर के जरिए आप अपनी शिकायत पर क्या काम चल रहा है उसका पता कर सकते हैं। इसे पता करने के लिए आपको उसी पेज पर एक ट्रैक कंप्लेंट का टैब दिखेगा जो न्यू कंप्लेंट के ठीक नीचे मिलेगा।
सिसोदिया के अनुसार अलग-अलग किस्म की शिकायतों का निपटारा अलग-अगल आप स्वयंसेवकों के जरिए हर स्तर पर कोशिश करके किया जाएगा। जिन लोगों को वेबसाइट पर शिकायत करने में परेशानी आए उनकी शिकायतो के लिए 8588833457 फोन नंबर भी है।