केरल में भाजपा के पदाधिकारियों ने नौकरी के लिए छपे एक विज्ञापन पर आपत्ति दर्ज की है। इस विज्ञापन में सिर्फ ईसाई और मुस्लिम उम्मीदवारों से आवेदन के लिए कहा गया है।
भाजपा प्रदेश इकाई के समन्वयक बी गोपालकृष्णन ने सोमवार को कहा कि हिंदुओं को नौकरी के लिए आवेदन करने से रोकना उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मलयालम दैनिक में छपे इस विज्ञापन में शहर के सुपरमार्केट में नौकरी के लिए सिर्फ दो समुदाय के लोगों से आवेदन मांगा गया था।
यह विज्ञापन संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है। गोपालकृष्णन ने बताया कि विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने इसे वापस लेने के लिए प्रोपराइटर से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि अगर विज्ञापन वापस नहीं लिया तो 22 अगस्त को इसके विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।