लखनऊ डेस्क/ए के चित्रांश। उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने योगी सरकार के खिलाफ जाती है सर्वे को लेकर मुकदमा दर्ज किया है बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से यूपी के लोगों के पास एक अनोखे अनोखे सर्वे का कॉल आ रहा है। इस अनोखे सर्वे का कॉल+917447178543 से आ रहा है

जानकारी के अनुसार इस सर्वे में पूछा जा रहा है कि क्या योगी सरकार में सिर्फ ठाकुर समाज के लिए काम किए जा रहे हैं I फोन कॉल के ऑडियो में लोगों से जो बातें कही या पूछी जाती हैं उसे गोपनीय रखने की बात कही जा रही है
जिसके बाद सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले में FIR दर्ज किया गया है । हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज किया है