स्वाधीनता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने उल्टा झंडा फहरा दिया।
इस घटना के बाद मनीष सिसोदिया विपक्षियों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर भी मनीष सिसौदिया की जमकर आलोचना की जा रही है।
हालांकि इस पूरे मामले में मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह आयोजकों की गलती थी और बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है।
आप नेता मनीष सिसोदिया दरअसल दिल्ली के विनोद नगर में आरडब्लूए के कार्यक्रम में आमंत्रित थे। जहां उनसे ये बड़ी भूल हुई। मनीष सिसोदिया का कहना था कि मैंने दिल्ली में करीब 20 जगह झंडा फहराया।
लेकिन आयोजकों की गलती के कारण ऐसा हुआ। सिसोदिया ने कहा कि इसके लिए उन्होंने आयोजकों को कड़ी फटकार भी लगाई। लेकिन इस घटना के बाद से सिसोदिया विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।