लॉकडाउन को लेकर दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर तमाम कयास लगाए जा रहे है की फिर से लॉकडाउनहो सकता है या बहुत सारे लोग इसकी वकालत भी कर रहे है I
ऐसे में सोशल मीडिया वेबसाइट्स और मैसेजिंग ऐप्स पर ऐसा ही एक मैसेज वायरल हा रहा है। इसमें गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 18 जून से चार हफ्तों के लिए लॉकडाउन होगा। यह मैसेज इतना शेयर हुआ है केंद्र सरकार को सामने आकर सफाई देनी पड़ी है।
इस फर्जी संदेश में कहा गया है कि ‘इस बार लॉकडाउन बहुत सख्त होगा। किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगा। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन होगा।’ मैसेज के दूसरे हिस्से में लोगों से अपील की गई कि दिल्ली में लॉकडाउन से पहले वे अपने पेपर, फाइल, कंप्यूटर वगैरह को शिफ्ट कर लें
इस पर हमारी फैक्ट चेक टीम ने पी आई बी की टीम से जानकारी ली तो पता चल की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मामले पर बताया है कि यह मैसेज फर्जी है। सरकार ने अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और उनपर यकीन न करने की अपील की है। PIB की फैक्टचेक यूनिट ने इस वायरल मैसेज पर कहा कि ‘ऐसा कोई प्लान चर्चा में भी नहीं है।’