१० सालो के बाद १५ अगस्त मनाने और प्रधानमंत्री को सुनना बड़ा आनंददायक लगा , बहुत दिनों बाद लगा की कोई आपसे सीधा संवाद कर रहा है , कोई आपको सपने दिखा रहा है ऐसा राजीव गांधी या अटल बिहारी वाजपेयी जी को सुनने पर लगता था
Narendra Modi जी मैं बधाई देता हूँ आपको की आपने मुझे ये एहसास दिलाया की हम एक डरे हुए देश के नागरिक नहीं है जिसका पीएम् बुलेट प्रूफ बॉक्स मैं खड़े हो कर भाषान देता हो
आपकी सोच को भी प्रणाम जिसमे आप भारत के लोगो को यहाँ आकर कुछ करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है “कम एंड मेक इन इंडिया” भले ही लोगो को एक नारा लग रहा हो पर ये आवाज़ है एक नेता की जो अपने लोगो को अपने साथ चलने , दौड़ने की दिशा दे रहा हो
लोगो का पता नहीं पर मेरी तरफ से आज आपको १० मैं से १० नम्बर पुरे है आशा करता हूँ आप आगे भी ऐसे ही इस देश को दिशा देते रहंगे
#NCRKhabar
NCRKhabar.com के आशु भटनागर के फेसबुक प्रोफाइल से