काठमांडू। शिव की नगरी काशी से जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी बाबा पशुपतिनाथ के दर पर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया। मंदिर में प्रधानमंत्री ने करीब एक घंटे तक पूजा-अर्चना की। मंदिर के बाहर आने के बाद मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि पशुपतिनाथ का दर्शन करके धन्य महसूस कर रहा हूं। इसके बाद उनसे मिलने वालों का तांता लग गया। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव से भी मुलाकात की।
ये अजीब संयोग है कि आज श्रावण के आखिरी सोमवार के दिन काशी के विश्वनाथ मंदिर से लेकर काठमांडू के पशुपति नाथ मंदिर तक हर-हर भोले की आवाज गूंज उठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पावन अवसर पर बाबा पशुपति नाथ का रुद्राभिषेक कर उनकी पूजा की और 2500 किलोग्राम श्रीखंड चंदन भी चढ़ाया।
पशुपतिनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री की पूजा के लिए खास इंतजाम किये गए थे। उनकी पूजा के दौरान सुरक्षा कारणों से मंदिर को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि अब प्रधानमंत्री के वहां से निकलने के बाद मंदिर को आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है।
पशुपतिनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार हिंदू कैलेंडर के मुताबिक श्रावण में सोमवार पावन समझा जाता है। भारत एवं नेपाल से करीब तीन लाख श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचते हैं। यह मंदिर दुनियाभर में शिव के अति महत्वपूर्ण मंदिरों में एक है और उसे यूनेस्को के धरोहर सूची में स्थान प्राप्त है।