गौतमबुद्धनगर जिले में 24 घंटे के दौरान एकबार फिर कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों का रिकार्ड तोड दिया है। आज 213 नए संक्रमित मरीजों के मिलने से यहां प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड में आता देख रहा है
जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार नोएडा में एंड इंटरेस्ट भी करा रहा है जिसके चलते कोरोना संक्रमित की यह संख्या सामने आ रहे हैं
हालांकि 24 घंटे के अंतराल में 94 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। इससे अबतक 7391 मरीज़ स्वस्थ होकर कोरोना जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। अबतक कोरोना संक्रमण से 46 मरीज दम तोड़ चुके हैं। तो अभी भी गौतमबुद्धनगर जिले में 1299 एक्टिव मरीज़ हैं।