उम्र के साथ अनुभव बढ़ता है, अनुभव से सफलता और सफलता से मिलता है मंजिल पाने का मौका. हिंदी सिनेमा जगत में एक ऐसा ही नाम है… अनुपम खेर का. ये बात और है कि हिन्दी सिनेमा जगत में आज भले ही अमिताभ बच्चन को महानायक कहा जाता हो लेकिन जब बात अनुभव और अभिनय की आती है तो कई और बाजीगर भी इससे अछूते नहीं है. बात चाहे अनुपम खेर, नसीरुद्दीन खान, ओम पूरी जैसे महान कलाकार की क्यों ना हो जिन्होंने संघर्ष के बिस्तर पर जगकर इस मकाम को पाया है. जी हां आज अनुपम खेर का जन्मदिन है और उन्होंने 58 साल पूरे कर लिए है. 7 मार्च 1955 को अनुपम खेर का जन्म शिमला में हुआ था. शिमला में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की. अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत अनुपम खेर ने 1982 में “आगमन” फिल्म से की थी लेकिन 1984 में आई ‘सारांश’ उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है.
आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, मोबाइल है और एक स्कूल भी है. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.