लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर बोलीं करीना, कुछ चीजें इग्नोर करना सीखना होगा
अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर हो रही बहिष्कार की मांग को लेकर करीना कपूर ने कहा है कि कुछ चीजे इग्नोर करना सीखना होगा इंडिया टुडे को दिए हुए एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि मैं आजकल सोशल मीडिया देख रही हूं और हर जगह हमारी फिल्म को बायकॉट करने की साजिश की जा रही है. हालांकि यह सबका अपना-अपना मैटर है कि किसे फिल्म देखनी है और किसे नहीं, इस तरह से किसी फिल्म का बायकॉट कर देना अच्छी बात नहीं है, आपको फिल्म देखनी चाहिए I अब आप डिसाइड करें कि फिल्म का क्या करना है. अगर फिल्म में दम है फिल्म अच्छी है तो यह सारी मुसीबतों को पार करके आगे बढ़ती जाएगी

इससे पहले सोशल मीडिया मे लगातार #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है I फिल्म के विरोध कि दो बड़ी वजह है एक आमिर खान के पिछले बयान जिसको लेकर समाज का एक बड़ा तबका नाराज है दूसरा नेपोटिस्म को लेकर एक इंटरव्यू मे करीना कपूर का खुद का बयान जिसमे लोगो के अनुसार उन्होने कहा था कि अगर लोगो को उनकी फिल्मे देखन पसंद नहीं तो वो ना देखे I
इंग्लिश कल्ट फ़रेस्ट गंप का रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की ये फिल्म हॉलीवुड की मशहूर फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है, हालाकी ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की रीमेक बन रही है Iलेकिन फिल्म को अलग अलग कारणो से विरोध का सामना करना पड़ रहा है I लोग आमिर खान से इसलिए नाराज हैं क्योंकि उन्होंने कुछ साल पहले भारत विरोधी बयान दिया था साथ ही उनकी पिछली फिल्म पीके मे भगवान शिव के अपमान को भी कारण मान कर विरोध कर रहे है I
दरअसल बालीवुड पर लगातार ये आरोप लग रहा है कि वो जानभुझ कर हिन्दू भगवानों ओर रीति रिवाजो का अपमान करता है जबकि मुस्लिम ओर ईसाई लोगो को बेहद ईमानदार ओर तार्किक दिखाता है I फिल्मों मे लगातार हिन्दू प्रतीको, मंत्रो के गलत इस्तेमाल को लेकर इस दौर मे लोगो के अनादर बालीवूड के खिलाफ आक्रोश है I उस पर फिल्मी दुनिया के कुछ कलाकारो द्वारा शिव लिंग पर दूध चढ़ाने को अंधविश्वाश बता कर दूध को गरीबो मे बाटने वाले कैम्पेन भी इसका बड़ा कारण बन रहे है अब लोगो का कहना है लाल सिंह चड्ढा पर 300 रुपये खर्च करने कि जगह उसे गरीबो मे खाना खिला दो I
हिट फिल्म को तरस रहा है बालीवूड
दरअसल कोविड के बाद से बालीवूड लगातार ब्लाकबूस्टर फिल्मों के लिए तरस रहा है I बीते साल भर मे बालीवुड कि आई हर बड़ी फिल्म धराशायी हुई है I इसमे यशराज फिल्म कि प्रथ्वीराज़ ओर शमशेरा जैसी बड़ी फिल्मे है I ऐसे मे अब लाल सिंह चड्ढा के बाहिष्कार पर आमिर खान ओर करीना कपूर दोनों डरे हुए है I हालांकि विश्लेषको का कहना है कि बालीवुड की बड़े बजट की फिल्मों के ना चलने की वजह ऐसे बाहिष्कार नहीं बल्कि फिल्मों का खराब कंटेन्ट या उनका कहीं का कहीं से चोरी किया हुआ होना है I बालीवूड मे लोगो के बदलते टेस्ट के मुताबिक अब कहानी नहीं है I कुछ बड़े नाम अपने अपने कैंप मे नए कहानिकारों को मौका ही नहीं देते है I उनके पास मौजूद लोग किसी ना किसी के बेटे है ओर वो ही इधर उधर से कहानी चोरी करते है
इसके साथ ही बड़े नाम स्पेशल इफैक्ट के सहारे फिल्मों को बड़ा बनाने कि कोशिश कर रहे है लेकिन वो स्पेशल इफैक्ट भी लोग इंग्लिश ओर साउथ कि फिल्मों मे बहतर तरीके से देख चुके होते है ओर जो कहानियाँ वो चोरी करके लाते है उनको लोग ओटीटी के चलते पहले ही देख चुके होते है I भाषा की दीवार अब दूसरी भाषाओ के लिए बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि ओत्त पर सभी फिल्मे हिन्दी सबटाइटल के साथ आ जाती है ऐसे मे बालीवूड के कुछ बड़े चेहरे ओर खानदान की फिल्मे लगातार फ्लाप हो रही है I ऐसे मे लाल सिंह चड्ढा भी अगर फ्लॉप होती है तो इसके बाद बालीवूड को सही मे इन सब बातो पर ध्यान देना होगा