बिहार के आपदा प्रबंधन के महासचिव व्यासजी ने कहा है कि नेपाल में उपजी स्थिति के मद्देनज़र कोसी नदी के किनारे बसे आठ ज़िलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन क्षेत्र से लगभग ढेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रबंध कर रहा है।
बिहार सरकार ने इस काम में सेना की मदद मांगी है। अबतक लगभग 16,000 लोगों को संभावित बाढ़ क्षेत्र से हटाया जा चुका है।
नेपाल में भारी बारिश और उसकी वजह से हुए भूस्खलन से सोनकोशी नदी की धारा अवरुद्ध होने की वजह से बिहार में कोसी नदी के जल स्तर में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की संभावना है।