main news

कबसे दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन

jammu-local-train-53c0c83b7f7af_exlstदिल्ली और आगरा के बीच नवंबर से हाई स्पीड ट्रेन दौड़ने लगेगी। हालांकि एक नवंबर को आरडीएसओ इस रूट पर एक बार फिर से हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल करेगा।

यह ट्रेन महज 90 मिनट में गंतव्य तक पहुंच जाएगी। यह जानकारी अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ ) के डायरेक्टर जनरल पीके श्रीवास्तव ने दी। �

डीजी ने बताया कि आरडीएसओ हाईस्पीड ट्रेन के लिए सिग्नल मोडिफिकेशन कर रहा है। इसके लिए नौ रेलखंडों को चुना गया है, इसमें कानपुर-दिल्ली और आगरा-दिल्ली रूट भी शामिल है। साथ ही वह एलएचबी बोगियों, सिग्नल व पटरी के प्वाइंट और सीवीसी कपलर डिजाइन भी कर रहा है। जबकि हाई स्पीड ट्रेन का डिजाइन आईआईटी खड़गपुर के साथ मिलकर किया जा रहा है।

बोगियों में बॉयो टायलेट की डिजाइन में भी सुधार किया जा रहा है। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए सिग्नल को आधुनिक बनाने की तैयारी है। मार्च 2015 तक सभी स्टेशनों पर ऑटोमेटिक सिग्नल होंगे। इससे ट्रेन लाल सिग्नल पर अधिक इंतजार न कर आगे बढ़ सकेगी।

आग लगने की स्थिति में जानमाल को बचाने के लिए बोगियों में एक ऑटोमेटिक दरवाजा लगाया जाएगा, जो आग लगने पर भी गर्म नहीं होगा। जबकि एसी बोगियों में अग्निरोधक कार्पेट बनाने पर भी अनुसंधान चल रहा है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button