फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अर्जेंटीना और जर्मनी दोनों टीमों के बीच कांटे के इस मुकाबले में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी हुआ। लेकिन 122 मिनट तक चले मुकाबले की बाजी जर्मनी के हाथ ही लगी।
रियो डी जेनेरियो में फाइनल जंग का बिगुल बजते ही दोनों टीमों की ओर से जोरदार हमलों की झड़ी लग गई। मैच के दौरान मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोनल मेस्सी का मैजिक भी देखने को मिला तो जर्मनी की तूफानी रफ्तार भी।
जोरदार आक्रमण और बचाव का आलम यह रहा कि निर्धारित समय तक कोई भी टीम मिले मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सकी। मगर अतिरिक्त समय के 113वें मिनट में मिले शानदार पास को मारियो गोएत्जे ने शानदार किक लगाकर जहां मेस्सी एंड कंपनी और अर्जेंटीना का सपना तोड़ दिया, वहीं जर्मनी को चौथा वर्ल्ड कप खिताब दिला दिया।