गोरखधाम एक्सप्रेस रेल हादसा, मृतकों की संख्या 27

train-accidentसोमवार की सुबह उत्तरप्ररदेश के चुरेब में हुए गोरखधाम एक्प्रेस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है।पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक केके अटल ने सुबह तक मरने वालों की संख्या 12 से बढ़कर 27 होने की पुष्टि की। वह सुबह 6.30 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए थे। अभी तक 17 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है।

राहत बचाव का कार्य पूरी रात जारी रहा। वाराणसी समेत दूसरे रेल मंडलों से भी काफी संख्या में मजदूर बुलाए गए थे जो देर रात तक घटनास्थल पर पहुंच गए।

घटनास्थल का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्रा और मनोज सिन्हा भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गएगोरखपुर से लखनऊ को जाने वाले (अप) ट्रैक पर से तो दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन का मलबा हटा दिया गया है लेकिन लखनऊ से गोरखपुर आने वाले(डाउन) ट्रैक पर अभी भी गोरखधाम और मालगाड़ी की क्षतिग्रस्त बोगियां पड़ी हैं।

देर शाम तक अप ट्रैक पर संचलन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है जबकि डाउन ट्रैक साफ होने में अभी 24 घंटे का और समय लग जाने की आशंका है।

ट्रैक न साफ होने की वजह से कुछ और ट्रेनों का संचलन रद कर दिया गया है। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और गोरखपुर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ पहुंचने वाले हैं। उधर गोरखपुर मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और संतकबीनरगर व बस्ती के जिला अस्पतालों में भर्ती घायलों को देखने पहुंचने वालों का तांता लगा है।  हैं।