नोएडा पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेसियों को पता ही नहीं चला
सोमवार को राहुल प्रात: 7 बजे नोएडा के सैक्टर 31 अपनी माँ सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के लिए पहुंचे I वहाँ उनहिने डा चंदेला से बात चीत की ओर उसके बाद वापस दिल्ली चले गए I नोएडा पुलिस ने राहुल गांधी के आने की जानकारी मिलने पर उनकी सुरक्षा सुनिशित की I पूरे घटना क्रम मे सबसे अधिक फजीहत नगर कांग्रेस की हो रही है I बताया जा रहा है कि कांग्रेसियों को इसकी जानकारी जब तक हुई तब तक राहुल गांधी व्बपस जा चुके थे I जिसके बाद एक बार फिर कांग्रेस मे संगठन पर यहाँ के पदाधिकारियों कि पकड़ पर चर्चा होने लगी है I