काले धन को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला
नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट की बैठक में पहला बड़ा फैसला करते हुए काले धन की वापसी को लेकर एसआईटी बनाने का फैसला हुआ है।
इस एसआईटी के मुखिया जस्टिस एम बी शाह होंगे। इसके अलावा सीबीआई निदेशक, आईबी अधिकारी, प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक और कई बड़े अधिकारी इस एसआईटी के सदस्य होंगे।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि काले धन की वापसी को लेकर हमारी सरकार संकल्पबद्ध है।काले धन के अलावा कल उत्तरप्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना पर भी दुख जताते हुए केंद्र सरकार की ओर से मृतक, घायलों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।
दूरसंचार मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर कल ही दुख जताया था। इसके साथ ही आज घटनास्थल पर दो मंत्रियों कलराज मिश्र और मनोज सिन्हा को भेजा गया था।
2 घंटे तक चली इस कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे की सुरक्षा को लेकर बड़े अधिकारियों से बातचीत भी की