चुनाव जीतने के लिए मोदी दे रहे जाति और धर्म की दुहाई: सोनिया
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा से प्रस्तावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोला और उनपर जति-धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव जीतने के लिए जाति और धर्म की दुहाई दे रहे हैं। आज महाराजगंज में सोनिया गांधी ने कहा कि जिस गुजरात माडल की देश में कल्पना की जा रही है। उसी गुजरात में चालीस प्रतिशत लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी तक नहीं मिल रहा है। पूरा गुजरात कर्ज में डूबा है।
सोनिया ने कहा कि गुजरात में लोग साफ पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जितनी गरीबी मोदी ने देखी है उससे कहीं ज्यादा गरीबी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देखी है।