कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीब समर्थक और ‘धर्मनिरपेक्ष सरकार’ की वकालत की है। भाजपा पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसी सरकार नहीं चाहते जो हिंदुओं को मुस्लिमों से लड़ाए।
तमिलनाडु में रामनाथपुरम् की एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव है। जिन स्थानीय दलों से तालमेल करने में कांग्रेस नाकाम रही वे केंद्र में सरकार नहीं बनाएंगे।
राहुल ने मतदाताओं से कहा, आपको केंद्र में एक गरीबों की समर्थक और धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन सुनिश्चित करना चाहिए। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए, जो नफरत और गुस्सा को बढ़ावा देती हो