ला लारेसिडेंसिया सोसायटी में आवारा कुत्ते ने बच्ची को काटा, विरोध करने पर गार्डों ने परिवार को ही मारा, आम आदमी मेनका गांधी के पशु प्रेम से परेशान, आवारा कुत्ते कर देते हैं उन पर हमला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों के आतंक के पीड़ितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हर हफ्ते तीन चार लोगों के ऐसे के साथ हैं जहां कुत्तों ने लोगों को हमला किया होता है या काटा होता है ऐसा ही एक केस ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में आया बताया जा रहा है की वहां रहने वाले रविनेश कुमार की 22 महीने की बेटी को आवारा कुत्तों ने काट लिया, पीड़ित ने गार्डों को इस बात के लिए पूछा कि कुत्तों को क्यों नहीं लगाते हो और उनको डाटा और आवारा कुत्तों को भगाने के लिए बोला ऑर अपने बच्चे को लेकर अस्पताल गया अस्पताल से लौटते समय गार्डों ने रविनेश कुमार की मोटरसाइकिल पर हमला कर दिया जिससे उनकी बीवी बच्चे और खुद गिर पड़े और उनको काफी अंदरूनी चोट है
साथ में सोसाइटी में शिकायत करने पे यहीं के गार्ड 4-5 गुंडे लाकर मुझे मेरी पत्नी और बेटी जिसका इलाज करा कर लौटते समय हमला भी कर दिया और इसी दौरान मेरी gold chain भी खो गया। मानसिक और शारीरिक नुकसान की भरपाई को करेगा।
— RaveeneshKumar (@raveeneshkumar) September 9, 2020

पीड़ित ने इस बात की लिखित शिकायत बिसरख थाने में जाकर दर्ज कराई है एनसीआर खबर नहीं इस बारे में जब ला रोवा के अध्यक्ष सचिन शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी एजेंसी और मेंटेनेंस एजेंसी से इस बात का जवाब मांगे जा रहे हैं कि क्या सिक्योरिटी एजेंसी हमने अपनी सुरक्षा के लिए लगाई है यह हमने उनसे पीटने के लिए सिक्योरिटी एजेंसी लगाइ है
ला निवासीआवारा कुत्ते जोकि सोसाइटी के अंदर रहते हैं इनसे सभी भयभीत है कृपया इस पर उचित संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की जाए
— LARBWA (@larbwa) September 9, 2020

इस घटना को लेकर सोसाइटी निवासियों का कहना है कि यहां पर कुछ महिलाएं कुत्तों को खाना खिलाने के नाम पर सोसायटी के अंदर ले आती हैं और यही आवारा कुत्ते बच्चों को पीछे बुजुर्गों के पीछे दौड़ते हैं और जिस की घटना कल एक बच्ची को काटने के तौर पर हुई हो रही है सारा झगड़ा हुआ है वाहें भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी कहा कि छोटे मासूम बच्चे हों या, बड़े बुजुर्ग इन सभी का जीना दूभर हो गया है, इन आवारा कुत्तों की वजह से। इनको गेट पर खाना खिला खिलाकर सोसायटी के पास इकट्ठा किया जाता है। फिर खाना न मिलने पर ये सोसायटी के अंदर घुसते हैं
@CeoNoida Ma'am, this is getting worse by the day. Kids & seniors citizens getting attacked, strays must be sterilized & vaccinated on priority. @dmgbnagar Sir, intervention as deemed fit by your good offices under relevant sections of CRPC may plz be made in the matter urgently. https://t.co/00cnB7C1EN
— Apurv Chaturvedi (@Apurvwowin) September 9, 2020
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीते दिनों में भाजपा नेत्री मेनका गांधी के संगठन से जुड़े लोगों ने कुत्तों के खिलाफ किसी भी तरीके से सवाल उठाने वालो। के साथ मारपीट की घटनाएं की हैं पिछले दिनों एक सोसाइटी में आज तक के पत्रकार शेखर घोष को भी किसी बात के लिए मारा पीटा गया था उनकी सोसाइटी में रहने वाले अपूर्व चतुर्वेदी ने एनसीआर खबर को पहले भी बताया था कि यह लोग लगातार इस तरह के लीगल एक्शन का की धमकी देकर लोगों को इन आवारा कुत्तों के आगे शिकार होने के लिए छोड़ देते हैं। इनमें से अधिकांश लोग पेट संस्थाओं के नाम पर डोनेशन लेते रहे हैं और मेनका गांधी का नाम लेकर सब को डराते रहते हैं।
ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों और कुत्ता प्रेमियों के आतंक के खिलाफ उठ रही हैं आवाज में
ग्रेटर नोएडा मैं बीते दिनों लगातार आम लोग कुत्ता प्रेमी लोगों की हरकतों के कारण उनके विरोध में आ गए हैं जेपी अमन सोसाइटी में तो लगातार कई बार झगड़े हो चुके हैं और लगभग सभी जगह इन संस्थाओं के लोगों का विरोध आम जनता में है लोगों के आरोप है कि यह लोग मेनका गांधी के नाम से लोगों को डराते रहते हैं और कोई भी अगर आवारा कुत्तों के कारण बच्चो या बुजुर्गो को होने वाली परेशानी आवाज उठाता है या इनके खिलाफ कुछ कहता है तो स्थानीय थाने या पुलिस के पास मेनका गांधी के फोन आ जाते हैं। उनको सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के नाम पर डराया जाता है
We should plan protest at Authority..for controlling of such incidents and dog population.
— अनिल मिश्रा (महामंत्री , निराला इस्टेट) (@0020akumar) September 9, 2020
ऐस सिटी में रहने वाले एक रेजिडेंट ने एनसीआर खबर को बताया की सोसाइटी में अब आवारा कुत्तो के साथ बन्दर भी आ गये है I कानून के हिसाब से हम अपनी सुरक्षा के लिए भी इनको नहीं मार सकते है ऐसा मेनका गांधी से जुड़े लोग हमको बताते हैं I हमने अपनी जिन्गदी भर की कमाई से ये फ़्लैट खरीदे थे की हम यहाँ शान्ति से रहेंगे लेकिन बंदरो और कुत्तो के आतंक ने सारे सपने ही टूट गये है