
टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने विराट कोहली की खेली गई धमाकेदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी जंग में टीम इंडिया का मुकाबला अब रविवार को श्रीलंका से होगा। भारत 2007 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है।