main newsसोशल मीडिया से
कांग्रेस, महिला सुरक्षा और नगमा

सवाल यह है कि महिला सुरक्षा के विषय में कांग्रेस के चरित्र की जानकारी के बाद भी महिलाएं कांग्रेस में जाती क्यों हैं….
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मेरठ की कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी नगमा के साथ इस कदर अभद्रता की कि उन्होने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा और उन्हें मंच से कहना पड़ा”बद्तमीजी मत कीजिए… आप ऐसा करेंगे तो कोई अच्छा प्रत्याशी आपके यहाँ से लडने नहीं आएगा”….
महिलाओं के लिए सार्वजनिक जीवन वैसे ही कठिन है, उस पर कांग्रेसियों की भीड़.. जैसे करेला उपर से नीम चढ़ा !