एनसीआर खबर डेस्क I आम आदमी पार्टी ने 2019 के लिए गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी घोषित कर दिया है एनसीआर खबर ने पहले ही आप को खबर दी थी इस बार के पी खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, और काफी खोज बीन के बाद के पी सिंह की खोज प्रो श्वेता शर्मा पर जाकर ख़तम हुई है I आज केपी सिंह ने उनके का प्रस्ताव जिला कार्यकारिणी के समक्ष रखा। जिसका जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। बाद में इस प्रस्ताव को पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के पास भेज दिया गया।पार्टी की सर्वोच्च समिति PAC ने श्वेता शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी
आपको बता श्वेता शर्मा एक युवा व पढ़ी-लिखी महिला है जो कि ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर निवासी है व पेशे से एक शिक्षक है इनकी योग्यता एम एस सी, एम बी ए,एम फिल है I इसके अलावा स्वेता शर्मा की एक पहचान ये भी है की ये भाजपा के उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री डा दिनेश शर्मा की साली भी लगती है I एनसीआर खबर से बात चीत में श्वेता शर्मा ने बताया की पहले वो बीजेपी की नीतियों को ही पसंद करती थी I लेकिन बीते दिनों उनके साथ हुए अनुभवों के आधार पर उन्होएँ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया I वो शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यो से बहुत प्रभावित है I और गौतम बुध नगर में भी वैसे ही कुछ करना चाहती है
हालाँकि एक रोचक तथ्य ये भी है कि आम आदमी पार्टी को २०१४ के लोकसभा चुनावों में ३२००० के आसपास वोट मिले थे ऐसे में महिला चेहरा और ब्राह्मण वोटो का कुछ और प्रभाव इस बार इनको फायदा देगा या नहीं ये देखने की बात होगी