नई दिल्ली। 16 दिसंबर को चलती बस में हुए जिस गैंगरेप ने देश को झकझोर कर रख दिया था, अब उस पर फिल्म बनने जा रही है। यह फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रीलर होगी। बांग्ला फिल्मकार अग्निदेव चटर्जी ने फिल्म पर काम भी करना शुरू कर दिया है। जानी-मानी एक्टर रितुपर्णा सेन इस फिल्म में गैंगरेप पीडि़त की मां का किरदार निभाएंगी।
इस गैंगरेप की देश भर के अलावा विदेशों में भी आलोचना हुई थी और महिलाओं की सुरक्षा के मामले में देश की राजधानी का नंबर काफी नीचे आ गया था। इस गैंगरेप के बाद हुए आंदोलन को दिल्ली पुलिस ने बरहमी से कुचला खा जिसकी मानवाधिकार संगठनों ने काफी आलोचना की थी।
अग्निवेश के मुताबिक, फिल्म महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए बनाई जा रही है। हालांकि यह फिल्म बांग्ला भाषा में बन रही है, लेकिन अग्निदेव की कोशिश यह भी होगी कि डबिंग के जरिए इसे पूरे देश में रिलीज किया जाएगा।