दिल्ली पुलिस से भिड़े सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर जोरदार हमला बोलते हुए कमिश्नर से दिल्ली पुलिस के एसएचओ और दो एसीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केजरीवाल ने दिल्ली के कमिश्नर को चेतवानी भी दी है।
अरविंद केजरीवाल ने कल कानून मंत्री सोमनाथ भारती और दिल्ली पुलिस के एसीपी के बीच हुई नोंकझोंक पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की मांग की है। केजरीवाल ने कहा है कि दोषी पुलिस वालों को तुरंत सस्पेंड किया जाए।
इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर काम न करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की वो जांच कर रही है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वह पुलिसवालों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
दिल्ली पुलिस करेगी शिकायत
वहीं दिल्ली पुलिस ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए आप के दो मंत्रियों के खिलाफ शिकायत का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस कानून मंत्री सोमनाथ भारती और महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़लान की शिकायत करेगी।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दोनों मंत्री पुलिस के काम में दखलअंदाजी कर रहे हैं। इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस लेफ्टिनेंट गवर्नर से इसकी शिकायत करेगी।
कल कानून मंत्री ने मारा था छापा
कल देर रात दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर में छापा मारा था। इस दौरान सोमनाथ भारती ने आरोप लगाए कि वहां ड्रग्स सेवन और वेश्यावृत्ति की जा रही थी। सोमनाथ का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सोमनाथ भारती ने बीती रात सड़कों पर पुलिस से बहस करते नज़र आए थे। वो सड़क पर पहुंच कर पुलिसवालों को उनकी ड्यूटी बता रहे थे तो पुलिसवाले उनको काम में दखल न देने के लिए कह रहे थे।
इसके अलावा ऑन कैमरा भी उनकी काफी बहस हुई। सोमनाथ ने कहा पुलिस मेरी तक नहीं सुनती और ना ही काम करती है।
बिड़ला भी भिड़ गईं थी पुलिस से
कल रात महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला भी पुलिस के सामने बेबस नजर आईं। एक मामले में पीड़ित की पैरवी करने पहुंची राखी बिड़लान ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए।
राखी ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आरोपी के साथ मिली हुई है और पुलिस ने पैसा खाया हुआ है। इस पूरे मामले में राखी ने केंद्र सरकार को भी घसीट लिया था।