केजरीवाल ने अखिलेश को दिया झटका

अरिवंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव को भी झटका दे दिया है।

उन्होंने अखिलेश की पेशकश को ठुकराते हुए कहा है कि वे अखिलेश द्वारा दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

इसके पहले, राज्य सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। गुरुवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजियाबाद में रहते हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस के अफसरों ने उनकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था।

केजरीवाल के अतिरिक्त सुरक्षा लेने से अनिच्छा जताए जाने को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने उनके लिए जेड प्लस के बजाय सिर्फ जेड श्रेणी की सुरक्षा देने को कहा था।