आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक के बाद सोमवार शाम कांस्टीट्यूशनल क्लब में विधायक दल की बैठक हुई।
इसमें सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को विधायक दल को नेता चुना। इस दौरान दिल्ली के मौजूदा सियासी माहौल पर भी चर्चा हुई।
सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहले पार्टी के सभी 28 विधायक सोमवार शाम को कास्टीट्यूशनल क्लब में इकट्ठा हुए। इसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, संजय सिंह, योगेंद्र यादव समेत पार्टी का आला नेतृत्व मौजूद था।
बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा था। अभी तक राजनीति से अपरिचित रहे ज्यादातर विधायकों ने माना कि जीत दिल्ली के आम आदमी की हुई है। सभी ने आम लोगों के हक में आवाज उठाने का वादा भी किया।
करीब दो घंटे तक चली बैठक में दिल्ली के राजनीति माहौल पर चर्चा हुई। इसमें सभी विधायकों ने माना कि पार्टी को विपक्ष में बैठना चाहिए। साथ ही सरकार बनाने के किसी तरह के पचड़े में हरगिज नहीं पड़ना चाहिए।
इसी बीच विधायक दल का नेता के चुनाव का प्रस्ताव आया। विधायकों ने सर्व सम्मति ने अरविंद केजरीवाल के नाम पर मुहर लगा दी। बाद में मीडिया के सामने सभी विधायकों की ग्रुप फोटो भी कराई गई