ग्रेनो वेस्ट की सोसायटियों में जहां एक ओर कोराना से लड़ने को लेकर बिल्डर भी तमाम सहयोग कर रहे हैं वहीं हवेलियां वेलेंसिया के रेजिडेंट्स ने आरोप लगाया कि बिल्डर कोरोना से निबटने के लिये पर्याप्त इंतजाम नहीं कर रहा है।
हवेलियां वेलेंसिया निवासी विनय सिंह ने एनसीआर खबर को बताया कि सोसायटी में वीएफएस मनैजमेंट अभी तक थर्मल गन नहीं मंगा पाया है , इतनी गंभीर स्थिति में वो खुद जाकर लेकर आए तब जाकर गेट पर लोगो की चेकिंग शुरू हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि वीएफस ने सोसायटी में विदेश से सोसायटी में वापस आए लोगो के लिए भी कोई गाइडलाइन ऑर इंतजाम नहीं किए ।आज उनकी पर्सनल रिक्वेस्ट पर पुलिस ने सोसायटी में जाकर विदेश से लौटे लोगो को समझाया और उनको घरों में रहने को कहा है।
एनसीआर खबर ने जब इस बारे में प्रॉपर्टी मैनेजर जतिन से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि थर्मल गन ऑनलाइन मंगाई गई है उसके आने में समय लगेगा। आगे की जानकारी मांगने पर फोन काट दिया