दिल्‍ली: केजरीवाल ने शीला को 22 हजार मतों से हराया

arvind-press-confअरविंद केजरीवाल ने नई ‌दिल्ली सीट से शीला दीक्षित को 22 हजार मतों से हरा ‌दिया है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन कृष्‍णा नगर सीट से 43 हजार मतों से जीत गए हैं।विधानसभा की 70 सीटों पर हुए वोटिंग की मतगणना के रुझानों-नतीजों में भाजपा को अरविंद केजरीवाल की आप से कड़ी टक्कर मिल रही है।