नोएडा में फरवरी में हुई सीटू की हड़ताल के बाद नोएडा हिंसा की तस्वीर रह रहकर उद्यमियों के जहन में आ जाती है।
इसी बीच सीटू ने एक बार फिर 12 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है, जिसके बाद उद्यमियों के माथे पर बल पड़ रहे हैं।
शनिवार को एसएसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए उद्यमियों ने पिछली हिंसा जैसी पुनरावृत्ति न होने की मांग रखी है।
अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी यूनियन हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। कर्मचारी यूनियन सीटू ने 12 दिसंबर का दिन तय करके संबंधित विभागों और औद्योगिक संगठनों को सूचित करना शुरू कर दिया है।
औद्योगिक संगठन नोएडा इंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) को भी पत्र लिखकर इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद से उद्यमियों के माथे पर बल पड़ गए हैं।
एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि फरवरी में दो दिवसीय हड़ताल के दौरान अरबों रुपये का नुकसान किया गया।
हड़ताल की आड़ में सैकड़ों वाहन जलाए गए, जबकि औद्योगिक इकाईयों में लूटपाट भी की गई। ऐसी घटना दोबारा न हो, जिसके लिए सीटू के पदाधिकारियों से वार्ता करके शांति पूर्वक हड़ताल करने की बात कही जाए।
इस संबंध में एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वार्ता की जाएगी और शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा।