सीटू जिला सचिव मंडल की बैठक गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार और प्राधिकरण/ जिला प्रशासन के अधिकारियों से सवाल किया गया कि जब ठेके खुल सकते हैं? तो चाय की दुकान क्यों नहीं खुल सकती । शहर में तमाम दुकान और ठेके आदि तो खोलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन रेहडी पटरी दुकानदारों को दुकान नहीं खोलने दी जा रही है यदि कोई दुकानदार दुकान लगाता है तो पुलिस उसे बुरी तरह मारती पीटती है
उन्होंने बताया कि अभी भी मजदूरों की परेशानियां जारी है अनेकों कारखानों के मालिक मजदूरों को अप्रैल माह का वेतन देने से साफ मना कर रहे हैं तथा प्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव किए जाने से मिल मालिकों के हौसले और बढ़ गए हैं जिससे श्रमिकों का और उत्पीड़न बढ़ेगा जिसका ट्रेड यूनियनें जोरदार तरीके से विरोध कर रही हैं और इसी क्रम में आने वाली 22 मई 2020 को ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है
उन्होंने जिले के मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर या कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
उन्होंने सरकार और जिले के अधिकारियों से अपील किया कि प्राधिकरण में जमा हुए सभी आवेदन कर्ताओं के खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर किया जाए और नई परिस्थितियों और वर्तमान हालात के अनुसार योजना व नीति बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुए रेहडी पटरी के दुकानदारों को कार्य करने की छूट दी जाए।