गुजरात के खेड़ा में अस्पताल का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को खोखला कर दिया है। कांग्रेस गुजरात को बदनाम करने का कोई एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं।
एक मुस्लिम ट्रस्ट अस्पताल के उद्घाटन समारोह में बोल रहे मोदी ने कहा कि देश को हेल्थ इंश्योरेंस नहीं अश्योरेंस चाहिए। अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमें अस्पताल जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार ने बीपीएल परिवारवालों को 2 लाख रुपये तक बीमा करवाया है। दूसरों के लिए काम करना, बलिदान करना गुजरात के डीएनए में है।
भूगोल बदलने पर पीएम को लपेटा
इसके बाद मोदी ने कहा कि मैं कल प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में बोलते हुए सुन रहा था। ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री चुनाव में इतिहास और भूगोल की कथा करते हैं।
मोदी ने आगे कहा कि गुजरात ने बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को घर भेज दिया और जो जनता से जुड़े थे उसे तीसरी बार सत्ता पर बिठा दिया।
मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका तो जन्म स्थान तो भारत में हुआ करता था, जो अब पाकिस्तान हो गया। आखिर इस भूगोल को किसने बदल दिया, इस देश के टुकड़े किसने कर दिए?
मोदी ने आगे कहा कि भारत का कुछ हिस्सा चीन के पास आपकी ही पूर्व सरकार के कार्यकाल में चला गया, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस ही वह पार्टी है, जिसने देश को कई भागों को बांट दिया।
मोदी ने आगे कहा कि नेहरू जी और इंदिरा जी को भारत रत्न उनके जीवनकाल में ही मिल गया लेकिन सरदार पटेल और डॉ भीमराव अंबेडकर को उनके निधन के बाद भारत रत्न दिया गया। कांग्रेस ने कृपलानी और लाल, बाल, पाल सब को भूला दिया।