कर्नाटक की प्रचंड जीत पर नोएडा कांग्रेस ने मनाया जश्न

कर्नाटक की प्रचंड जीत की खुशी में महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर्नाटक जीत का जश्न मनाया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा की ये जीत सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है ।

नोएडा अध्यक्ष ने इसका श्रेय देते हुए कहा सोनिया गांधी, राहुल गांधी,कांग्रेस के अध्यक्ष मलिका अर्जुन खरगे पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के मेहनत ओर कर्नाटक के सभी पार्टी कार्यकर्ता व वहाँ की तमाम जनता ने सोच समझ कर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का कार्य किया है।

सोनिया, राहुल, प्रियंका की चरण वंदना में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के फोटो लगाना भूली नोएडा कांग्रेस

कांग्रेस की जीत में कांग्रेसियों को अभी भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की फोटो लगाने की जरूरत महसूस नहीं हुई । जश्न के दौरान कांग्रेसियों के हाथ में सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ही फोटो दिखाई दे रहे थे । सूत्रों के अनुसार मलिकार्जुन खरगे भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मगर कांग्रेसियों को अभी भी वंदन के समय गांधी परिवार ही याद आता है

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पीसीसी सदस्य रिजवान चौधरी महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राम भरोसे शर्मा जी जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष हेमचंद्र नागर,महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, महानगर सचिव सचिन तंवर, और भारी संख्या में क्षेत्रीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे