उन्होंने कहा कि मुलायम ने बाबरी विध्वंस करवाया तो आडवाणी के रहते गोधराकांड हुआ। इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) की विचारधारा पनपाने में मुलायम व आडवाणी, दोनों बराबर जिम्मेदार हैं। मुजफ्फरनगर कांड में भी भाजपा व सपा की मिलीभगत है।
बेनी प्रसाद वर्मा शनिवार देर शाम शहर के एलआरपी डाक बंगला पहुंचे। चुटीली बयानबाजी के लिए मशहूर बेनी ने भाजपा व सपा को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि देश में इंडियन मुजाहिद्दीन को आगे लाने में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव व आडवाणी जिम्मेदार हैं। इसके बावजूद अब तोहमत कांग्रेस पर लगाई जा रही है।
बेनी ने मोदी के उस बयान कि ‘हम दूसरी मिट्टी के बने हैं’, पर बिना नाम लिए गुजरात के मुख्यमंत्री व बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को क्रूर शासक कहा।
बेनी प्रसाद ने कहा कि मोदी ने आडवाणी को बंद कमरे में पहुंचा दिया। आडवाणी अब अपने को अपनी पार्टी में ही उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।