देखेविडियो: ईको विलेज 1 में कोरोना फाइटर ठीक होकर वापस लौटे, निवासियों ने तालियों से किया स्वागत

ईको विलेज 1 निवासियों के लिए आज का दिन खुशियों का रहा। इको विलेज में आज कोरोना संक्रमित संतोष श्रीवास्तव ठीक होकर वापस आ गए। संतोष के वापस आने पर सोसाइटी के निवासियों ने उनका स्वागत तालियां बजाकर किया

इसके साथ ही इको विलेज निवासियों के लिए यूपी सरकार का आदेश भी खुशियां ही लेकर आया है जिसके अनुसार अब कोरोना संक्रमित होने की दशा में पूरी सोसाइटी सील नहीं होगी ऐसे में आशा की जा रही है कि जल्द ही सोसाइटी निवासियों को सीलिंग से राहत मिलेगी