नवी मुंबई में मुंबई- पुणे रोड के पास कलमबोली चौक पर सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये सभी लोग सुमों से शादी समारोह में जा रहे थे कि उनकी गाड़ी अज्ञेत वाहन से टक्कर हो गई.
वहीं दूसरी और मुंबई के इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर संतुलन बिगड़ने से एक और हादसा हुआ जिसमें एक गैस टैंकर नाले में जा गिरा.
टैंकर में एलपीजी भरी थी जिससे पलटते ही उसमें आग लग गई.
आग से अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है और कई के झुलसने की खबर है जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये घटना मानखुर्द इलाके के पास हुई. आग लगते ही टैंकर में विस्फोट हुआ जिसकी आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई.
फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है.