नोएडा की कंपनी से निकाले जाने से नाराज एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने कंपनी के निदेशक व महिला अधिकारी को अश्लील ईमेल भेजकर कंपनी व उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया।
कंपनी निदेशक की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी साफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सेक्टर-58 एसके यादव ने बताया कि ,सेक्टर-63 के बी ब्लाक स्थित एक आईटी कंपनी के निदेशक गगनदीप सिंह ने साइबर सेल में शिकायत की थी कि उनको ईमेल आ रहे हैं।
जो बेहद अश्लील व उनकी व कंपनी की छवि को खराब कर रहे हैं। कंपनी में निदेशक की पत्नी भी अधिकारी हैं। उनकी आईडी पर भी फोटो को विकृत कर कई अश्लील मेल भेजे गए थे।
जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी साफ्टवेयर इंजीनियर ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी सतेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया।
सतेंद्र डेढ़ माह पहले तक उसी कंपनी में काम करता था। उसे किन्हीं कारणों से नौकरी से हटा दिया गया था।