लो आ गई सीएनजी से दौड़ने वाली नई टाटा नैनो

tata-nano-emax-5253f111d0b0b_exlटाटा मोटर की छोटी आवर्ड वीनिंग कार नैनो पहले ही काफी तारीफे जीत चुकी है। एक बार फिर टाटा नैनो नए रूप में बाजार में नजर आएगी और तारीफ लुटेगी।

कंपनी ने टाटा नैनो ईमैक्स सीएनजी वर्जन को बाजार में पेश किया है। कुछ समय पहले कंपनी में इस मॉडल को शोकेस किया था।

टाटा नैनो ईमैक्स में 32लीटर का सीएनजी टैंक, 32.5बीएचपी और 5केजीएम टार्क के साथ काम करेगी।

564020_634049853306006_1078079808_nकंपनी का दावा है कि यह प्रति लीटर 36किमी का माइलेज देने में समक्ष है इसके अलावा सीएनजी वर्जन में पहले से मौजूद टाटा नैनो के जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं।

मुंबई के शोरूम पर इस सीएनजी वर्जन की कीमत 2.52-2.77 लाख रुपए तय की गई है। इसकी कीमत पेट्रोल वर्जन से 54-87 हजार रुपए ज्यादा है।