मैगी विवाद में नेस्ले इंडिया को भारी परेशानी होने जा रही है , इसको लेकर सरकार द्वारा दायर किये गये केस में कोर्ट ने सरकार को नेस्ले पर कार्यवाही करने के आदेश दे दिए है I सरकार ने नेस्ले से ६४० करोड़ का जुरमाना देने को कहा है
बता दें सरकार ने कंपनी के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) में शिकायत दर्ज कराई थी । इसमें नेस्ले पर 640 करोड़ रुपए जुर्माना लगाने का आग्रह किया गया था ।
कंपनी के खिलाफ यह कदम व्यापार के अनुचित तरीके अपनाने और मैगी नूडल्स के बारे में भ्रामक विज्ञापन दिखाने के लिए उठाया गया है। एनसीडीआरसी में शिकायत उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने दर्ज कराई थी । विभाग के मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को इसकी मंजूरी दी थी।
क्या है मामला ?
लगभग ४ साल पहले उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई थी। कंपनी इसमें एमएसजी नहीं होने का दावा करती थी। पर यह दावा भी गलत निकला। तब जून में कई राज्यों ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी। इसके बाद नेस्ले ने यह प्रोडक्ट बाजार से वापस ले लिया। खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने भी मैगी को असुरक्षित बताते हुए 5 जून को इसकी बिक्री पर रोक लगा दी थी।