अक्टूबर भारतीयों के लिए फेस्टिव सीजन है, इसलिए कार कंपनियों ने कमर कस ली है। वे अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर और नई कारें पेश कर रही हैं।
इस महीने के पहले दिन बेंटले फ्लिंग स्पर लॉन्च होगी। इसके बाद 3 अक्टूबर को स्कोडा ऑक्टाविया लॉन्च होनी है।
इसके अलावा इस महीने निसान टेरेनो, टोयोटा इनोवा फेसलिफ्ट और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी कतार में हैं। ये सभी मॉडल 10 अक्टूबर तक लॉन्च हो जाएंगी।
हालांकि, इन्हें खरीदने वाले ग्राहकों को भी तैयारी कर लेनी चाहिए, क्योंकि उनकी जेब पर ज्यादा असर पड़ेगा। ज्यादातर कार कंपनियों ने अक्टूबर से अपने-अपने मॉडल के दाम बढ़ाने का फैसला किया।
रेनॉ डस्टर और फोर्ड इकोस्पोर्ट की एसयूवी भी लॉन्च होनी है। साथ ही अक्टूबर में ही रेंज रोवर स्पोर्ट भी आएगी।
इन लॉन्च के अलावा कार प्रेमियों के लिए इस माह में फार्मूला वन की रेस भी खासी दिलचस्प रहने वाली है।