मुजफ्फरनगर: थम नहीं रहा मौत का कहर
हिंसा से झुलसे मुजफ्फरनगर जिले में मौत का कहर थम नहीं पा रहा है। भौराकलां में सीआरपीएफ कैंप के पास सो रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उधर, जिले के तितावी शुगर मिल के पास तड़के पंजाब के एक ट्रक क्लीनर का कत्ल कर दिया गया।
भौराकलां निवासी राज सिंह (70)� अपने घर के आंगन में सोया हुआ था। घर से करीब 200 कदम दूर एक स्कूल में सीआरपीएफ कैंप किए हुए है। सुबह करीब पांच बजे कंबल लपेट कर आए एक युवक ने सिर में गोली मारकर राज सिंह की हत्या कर दी।
गोली की आवाज सुनकर परिजन हत्यारे के पीछे दौड़े। भागते समय उसका कंबल ही हाथ आ सका। आरोपी चप्पल छोड़कर वहां से भाग गया।
भाई राजपाल सिंह का कहना है कि गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था।
कत्ल की दूसरी वारदात तितावी शुगर मिल के पास हुई। पंजाब के खन्ना निवासी मनदीप चालक सरजीत सिंह निवासी लुधियाना के साथ ट्रक में भूसा लेकर शामली की तरफ जा रहे थे।
मिल के पास बाइक पर आए तीन बदमाशों में से एक चलते हुए ट्रक पर चढ़ गया। नाम पता पूछते हुए परिचालक मनदीप को गोली मार दी, जबकि चालक सरजीत सिंह की पिटाई कर छह हजार रुपये लूट लिए गए।