उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव शिक्षक वर्ग में सभी सीटों के परिणाम घोषित कर दिया गया चुनावों में भाजपा ने सबसे ज्यादा 3 सीटों पर जीत हासिल की है उसके बाद दो निर्दलीय और एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है है ।
लखनऊ मेरठ और बरेली सीटों पर भाजपा के उमेश द्विवेदी श्री चंद शर्मा और डॉ हरी सिंह ढिल्लों विजयी हुए बनारस खंड से समाजवादी पार्टी के लालबाग बिहारी यादव, आगरा खंड से डॉक्टर आकाश अग्रवाल निर्दलीय तथा गोरखपुर से ध्रुव कुमार त्रिपाठी निर्दलीय विजयी हुए हैं