राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल पास, पीएम मोदी ने कहा हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण
संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा से भी महिला आरक्षण बिल पास हो गया। । इसी के साथ संसद का विशेष सत्र समय से एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, कानून बनने के बाद भी इसे लागू होने में समय लगेगा।विधेयक के पास होने के बाद सभापति धनखड़ ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि हिंदू रीति के अनुसार आज PM मोदी का जन्मदिन है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल के राज्य सभा से पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण। 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया कि नए संसद भवन की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी। आज, एक राष्ट्र के रूप में, हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है। संसद के दोनों सदनों द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के पारित होने के साथ, हम अपनी महिलाओं को लंबे समय से लंबित अधिकार प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़े हैं. हमारी नारी शक्ति ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है और अब ये जरूरी है कि वे कानून बनाने की प्रक्रियाओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और अमृत काल में हमारे देश के विकास में योगदान दें. पीएम नरेंद्र मोदी को महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद।