main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

डेरा डालो घेरा डालो के बाद प्राधिकरण ने मानी किसानों की बात, 2 दिन में देंगे मिनिटस ऑफ मीटिंग, फिर आंदोलन होगा स्थगित

12 सितंबर को घोषित घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में किसानों ने सांकेतिक रूप से ही सही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बंद कार्यालय पर ताला जड़ दिया जिसके बाद प्राधिकरण के कर्मचारियों ने सीईओ ने किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की और उसे दिन पहले हुए मिनिट्स आफ मीटिंग को न देने की गतिरोध को खत्म कर दिया । इसके बाद यह तय हुआ की 13 और 14 तारीख तक यह डीटेल्स लिखित में दे दी जाएगी और कार्यक्रम को बाकी मांग पूरा होने तक स्थगित कर दिया जाएगा ।

किसान आंदोलन का लंबा खिंचना प्राधिकरण और किसानों दोनो के लिए बन गया था समस्या

कदाचित 118 दिन तक आंदोलन के चलने के कारण जहां एक तरफ सरकार और प्राधिकरण परेशान थे और बीते 1 महीने से लगातार प्राधिकरण के नए सीईओ ने सारी मांगों को पूरा करने पर अपना ध्यान लगा रखा था वही आंदोलन के आंदोलनकारी और किसान नेट भी इसको लंबा खींचते खींचते थकने लगे थे आंदोलन को चलाने के लिए पैसे की कमी एक मुख्य कारण बन चुका था ऐसे में दोनों ही पक्ष इस आंदोलन को खत्म करने के पक्ष में थे ।

इसीलिए कुछ दिन पहले राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की मध्यस्थता से इस मीटिंग को पुणे आयोजित किया गया किंतु मिनिट्स आफ मीटिंग को लेकर किस पद गए इसके बाद प्राधिकरण के सीईओ ने 12 सितंबर को किसानों के घेरा डालो डेरा डालो के बाद इसकी स्वीकृति दे दी

वहीं कुछ लोगों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि असल में सारी सहमति बीती मीटिंग में ही हो चुकी थी किंतु 12 सितंबर के घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के बाद ही किसान नेता रूपेश वर्मा इसको समाप्त करना चाहते थे इसलिए प्राधिकरण ने भी बैक चैनल में इसकी स्वीकृति दी और उसे दिन समझौते को सब शर्तें मानने के बावजूद मिनिट्स आफ मीटिंग के बहाने छोड़ दिया गया । 12 सितंबर को प्राधिकरण समेत सभी सरकारी संस्थान बंद थे ऐसे में किसानों के आंदोलन को धमाकेदार तरीके से सफल बना कर सीईओ ने जाएं एक और किसानों का दिल जीत लिया वहीं सरकार से अपनी पीठ थपथापने की तैयारी कर ली है।

इससे पहले प्रात जयपुर गोल चक्कर पर हजारों किसान इकट्ठा हुए किसानों के समर्थन में सरधना विधायक अतुल प्रधान राजकुमार भाटी सुधीर भाटी इंद्र प्रधान अजय चौधरी जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी वेव सिटी प्रतिरोध आंदोलन किसान मंच के सुधीर चौहान भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा किसान अजगर के हरवीर सिंह नरेश शंकरगढ़ राष्ट्रीय किसान यूनियन संघ कृषक शक्ति सिस्टम सुधार संगठन बबली गुर्जर भारतीय वीर दल के विजय सिंह आए और संघर्ष में शामिल रहे।

प्राधिकरण की ओर से 3:00 के लगभग वार्ता का प्रस्ताव आया प्रस्ताव पर किसान सभा की ओर से 50 सदस्य प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने पहुंचा वार्ता के दौरान अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई जिनकी मीटिंग मिनट बनाई जाने शेष है और कौन सा मुद्दा कितने वक्त में हाल होगा यह भी मीटिंग मिनट में उल्लेख किया जाना शेष है मीटिंग मिनट डॉक्टर रुपेश वर्मा और सुनील फौजी प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मिलकर बनवाएंगे मीटिंग मिनट बनने के बाद जिला एक्शन कमेटी उसे अनुमोदित करेगी और धरना स्थल पर बड़ी सभा बुलाकर धरने का स्थगन किया जाएगा।

धरने को संबोधित करते हुए सुनील फौजी ने कहा कि हमारी लड़ाई आर पार की है मुद्दों पर जो सहमति बनी है वह किसानों के संघर्ष का नतीजा है आज धरने को अतुल प्रधान जी सुधीर चौहान सूबेदार ब्रह्मपाल अजय चौधरी ओमपाल भाटी राजकुमार भाटी सुधीर भाटी नरेश चपरगढ़ सुखबीर खलीफा उदल आर्य बबली गुर्जर ने संबोधित किया ।

धरने पर वार्ता के बारे में अवगत कराते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि हमारा आंदोलन डेरा डालो घेरा डालो का था मुद्दों पर सहमति बन गई है डेरा डालो घेरा डालो का कार्यक्रम अभी स्थगित किया जाता है धरना जिस तरीके से चल रहा था उसी तरीके से चलता रहेगा 13 अथवा 14 तारीख तक मीटिंग मिनट फाइनल कर जिला एक्शन कमेटी द्वारा अनुमोदन कर कर धरना स्थल पर बड़ी पंचायत बुलाकर घर में कोई स्थगित किया जाएगा आज धरने पर उल्लेखनीय रूप से हजारों महिलाएं खेती और मजदूर और नई अधिग्रहण से प्रभावित किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button