यूपी के पहले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मिले का आज से शुभारंभ हो गया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को शाम 4:00 बजे इसका उद्घाटन किया उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को गणेश जी की मूर्ति देकर स्वागत किया।
स्वागत के बाद मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले अप को बीमारू राज्य कहा जाता था 6 साल में प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं अब इस दुनिया भर में एक समृद्ध राज्य के रूप में जाना जाता है आज यहां प्रदेश के तमाम उत्पादों की शो केसिंग की जा रही है जिसमें 75 जिलों के यूनिक प्रोडक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई है
इस ट्रेड शो से बिजनेस को काफी बढ़ावा मिलेगा। अब तक बीटूबी के लिए 70000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 2000 एक्जीबिटरों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस ट्रेड शो में 70 देशों की अलग-अलग कम्पनियां शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उपभोक्ता है। जो यहां के स्केल को स्केल में बदल रहा है 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में पहली बार इतनी ज्यादा रजिस्ट्रेशन देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि ये ट्रेड शो प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेगा।