जनपद गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 828 मामलों का हुआ निस्तारण

This image has an empty alt attribute; its file name is 4d7762f6-ebe5-4c00-bd75-b8fbf63f2d8f-1024x258.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-10-11-at-20.22.47-1-1024x258.jpeg

गौतमबुद्धनगर जिले की प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीलू मैनवाल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर के दिशा निर्देशन में रविवार को लघु लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेटगण द्वारा लघु शमनीय वादों का निस्तारण किया गया।

लघु लोक अदालत के अन्तर्गत निस्तारण हुये वादों का विवरण निम्नवत हैं। लोक अदालत में 828 मामलों का निस्तारण करते हुए 42520 रुपये का अर्थदंड लगाया गया।जिसमें न्यायालय सीजेएम द्वारा चिन्हित 530 वादों में 240 वादों का निस्तारण करते हुए 30400 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। जिसमें न्यायालय एसीजेएम प्रथम द्वारा चिन्हित 150 वादों में 95 वादों का निस्तारण करते हुए 1980 रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

जिसमें न्यायालय एसीजेएम द्वितीय द्वारा चिन्हित 140 वादों में 97 वादों का निस्तारण करते हुए 1940 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। जिसमें न्यायालय एसीजेएम तृतीय द्वारा चिन्हित 95 वादों में 91 वादों का निस्तारण करते हुए 2100 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। जिसमें न्यायालय सिविल जज (एसडी) एफटीसी द्वारा चिन्हित 150 वादों में 118 वादों का निस्तारण करते हुए 2360 रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

जिसमें न्यायालय जेएम द्वारा चिन्हित 250 वादों में 110 वादों का निस्तारण करते हुए 2200 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। जिसमें न्यायालय सिविल जज (जेडी) द्वारा चिन्हित 81 वादों में 77 वादों का निस्तारण करते हुए 1540 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। लोक अदालत में कुल चिन्हित 1936 वादों में से 828 वादों का निस्तारण करते हुए 42520 रुपये का अर्थदंड लगाया गया।