ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 7th एवेन्यू सोसायटी में पानी ना आने और गंदे पानी के आने की समस्या को लेकर हफ्ते भर से हाहाकार मचा है। जानकारी के अनुसार सोसाइटी के मेंटेनेंस कंपनी प्रॉपर तरीके से पानी की सप्लाई नहीं कर पा रही है कभी किसी टावर से पानी चला जाता है तो कभी किसी टावर में गंदा पानी आ रहा होता है । सोसाइटी निवासियों का कहना है कि शुरू में जब तक यहां पर 40 से 50% की ऑक्युपेंसी थी बिल्डर द्वारा बनाए गए सिस्टम से काम चल रहा था किंतु अब यहां पानी की किल्लत शुरू हो गई है
वही एक अन्य निवासी के अनुसार पानी ना आने के अलावा पानी गंदा आना भी एक बड़ी समस्या है जिसके चलते बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं बढ़ गई है । लोगों ने आरोप लगाया कि रविवार को कहने को सांसद डॉ महेश शर्मा के सामने सोसाइटी के भाजपा नेता और अन्य नेताओं में फोटो खिंचा ने की होड़ तो रही किंतु उनसे पानी की समस्या पर कुछ नहीं कहा । ऐसे में सोसाइटी निवासियों का गुस्सा अब भाजपा सांसद और स्थानीय संगठन पर भी फूट रहा है ।
स्मरण रहे कि 7th एवेन्यू में डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम में भाग लिया गया जहां उनके समर्थकों द्वारा सम्मान किया गया और सांसद के गुणगान किए गए इसके साथ ही लोगों की समस्याओं के नाम पर एक ज्ञापन भी सांसद को सौंपा गया जिसमें फ्लैट रजिस्ट्री का मामला., फुटओवर ओवरब्रिज, पुलिस पेट्रोलिंग, टावर आई की कचरे की समस्या, फायर सिस्टम और सोसायटी की सिक्योरिटी जैसी समस्याओं पर तो कहा गया किंतु पानी की समस्या पर नहीं कहा गया ।
लोगों के आरोप हैं कि पानी जैसी समस्या पर सोसायटी के तथाकथित स्वयंभू नेताओं द्वारा कि जग गई नजरअंदाज जी उनकी नियत पर प्रश्न उठाता है