सेवाधाम के छात्रों द्वारा भारत के नक़्शे में वंदे मातरम की रचना कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

ब्रजेश भट्ट । भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवाधाम छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यकम का आयोजन किया गया सेवा धाम में सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ मंडोली क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, तदुपरांत छात्रों ने अपने अपने राज्यों की प्रस्तुति दी विशेष रूप से ध्वजारोहण के समय मानव श्रृंखला द्वारा छात्रों ने भारत के नक़्शे में वंदे मातरम की रचना की जो आयोजन का मुख्य प्रस्तुति रही।

सेवा भारती द्वारा संचालित है सेवा धाम शिक्षा

वर्ष 1988 से समाज के सहयोग से सेवा भारती द्वारा आरम्भ की गयी संस्था सेवा धाम शिक्षा के माध्यम से समाज के पिछड़े विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से प्रभावित परिवारों, अभावग्रस्त, उपेक्षित एवं सुदूर वनवासी क्षेत्रों के निर्धन छात्रों शिक्षा के माध्यम से को राष्ट की मूल विचारधारा से जोड़ने में निरंतर प्रयासरत है, वर्त्तमान में 17 प्रांतो के 292 छात्र इस समय अध्यन कर रहे है सेवा धाम वर्तमान में लघु भारत का एक स्वरुप है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *