ज्ञानवापी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में भी इसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी पर निशाना साधा है और इस बयान को लोगों को भड़काने वाला बताया है।
जनार्दन भाटी ने मुख्यमंत्री के इस बयान को गलत बताया और कहा कि योगी जी धर्म और जाति की बात कर रहे हैं। आमजन को भड़काने का काम करते हैं इनका आज तक का यही मुद्दा रहा है। आम जनमानस को भड़काना है और वोट की बात करनी है। आम जनमानस अच्छे वातावरण में कैसे रहे इसे कुछ लेना देना नहीं है। अगर मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो इस पर कोई भी बात कह देना गलत है। जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आ जाए इस पर मुख्यमंत्री को या किसी भी व्यक्ति को कोई भी बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान हाईकोर्ट के मामले में दखलअंदाजी करना है। इस तरह बयान देने से लगता है कि किसी को प्रेशर में लेने की कोशिश है।
योगी बोले- ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा
सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर ज्ञानवापी को हम मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वो देखे न। त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं न। ज्योर्तिलिंग हैं… देव प्रतिमाएं हैं। पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं।